6
बिंदू, कुणाल , मनोज, नीलिमा, ओंकार, पीयूष, रेणु और सुंदर एक गोल मेज के परितः इसके केंद्र की ओर अभिमुख होकर बैठे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि वे इसी क्रम में हों। सुंदर, पीयूष के दायें दूसरे स्थान पर बैठा है। सुंदर और कुणाल के बीच केवल दो व्यकित बैठे हैं। ओंकार, बिंदु के सामने बैठा है, जो कि कुणाल और पीयूष की निकटतम पड़ोसी नहीं है। नीलिमा ठीक कुणाल और बिंदु के पड़ोस में है। मनोज, बिंदु के दायें तीसरे स्थान पर बैठा है। निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?