Explanations:
दिया गया चित्र ईंट की फ्लेमिंग चाल (Flemish bond) है। इसकी विशेषता यह है कि एक रद्दे में बारी-बारी हैडर तथा स्ट्रेचर लगाये जाते हैं और दीवार के सभी रद्दों में यही क्रम अपनाया जाता है। इस चाल में प्रत्येक रद्दा हैडर अथवा स्ट्रेचर से आरम्भ होता है परन्तु हैडर कोनिया के बाद में मादा डेली लगायी जाती है।