Explanations:
`अनन्त' शब्द का सही सन्धि विच्छेद अन्+अन्त होगा। इसमें व्यंजन सन्धि होगी क्योंकि इसमें व्यंजन `नृ' के पश्चात् स्वर `अ' आया है। व्यंजन `न्' तथा स्वर `अ' के बीच संधि होने पर अनन्त शब्द बना। किसी व्यंजन के साथ अन्य व्यंजन अथवा स्वर के संयोग से उस व्यंजन में जो रूपान्तरण होता है उसे व्यंजन संधि कहते हैं।