Explanations:
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ताप निगम (NTPC) की 7 उत्पादनरत एवं 36 निर्माणाधीन इकाईयाँ हैं। ये इकाईयाँ गौतमबुद्धनगर, बरेली, रायबरेली, अंबेडकरनगर, सोनभद्र तथा औरैया में हैं। अनोला ताप विद्युत परियोजना बरेली में स्थित है। ये गैस आधारित संयंन्न है।