Explanations:
सभी स्विचों को विद्युतमय तार (Live wire) के साथ श्रेणी में संयोजित करना चाहिये। यदि लाइव तार के साथ स्विचों को नही जोड़ा गया हो तथा स्विच को अन्य तारों जैसे कि न्युट्रल के साथ जोड़ दिया जाये तो स्विच के ऑफ (Off) होने पर भी लाइव तार के संपर्क में आने पर खतरा हो सकता है।