search
Q: Alkaline soils are reclaimed by
  • A. Addition of gypsum to soil मृदा में जिप्सम को मिलाना
  • B. Addition of gypsum to soil and leaching मृदा में जिप्सम और निक्षालन को मिलाना
  • C. Leaching/निक्षालन
  • D. Providing good drainage system अच्छा जल निकासी प्रणाली प्रदान करना
Correct Answer: Option B - क्षारीय मृदाओं के लिए क्षारीय लक्षणों का अत्यधिक मात्रा में होना फसलों के लिए उपयुक्त नहीं होता है। उपजाऊ भूमि के लिए pH का मान 7 के आसपास होना चाहिए। क्षारीय लवणों वाली भूमि का pH मान 7 से अधिक होता है। अत: क्षारीय मृदाओं को कृषि योग्य बनाने के लिए निक्षालन तथा जिप्सम मिलाकर सुधार किया जाता है। ∎ जिप्सम (CaSO₄.2H₂O) एक तलछट खनिज है और क्षारीय मृदा के उपचार के लिए महत्वपूर्ण यौगिक माना जाता है। ∎ लीचिंग (Leaching) वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा मृदा में विद्यमान घुलनशील संघटक पानी में घुल जाते हैं और रिसते हुए पानी के साथ मृदा में से होकर नीचे के स्तरों में पहुँच जाते हैं।
B. क्षारीय मृदाओं के लिए क्षारीय लक्षणों का अत्यधिक मात्रा में होना फसलों के लिए उपयुक्त नहीं होता है। उपजाऊ भूमि के लिए pH का मान 7 के आसपास होना चाहिए। क्षारीय लवणों वाली भूमि का pH मान 7 से अधिक होता है। अत: क्षारीय मृदाओं को कृषि योग्य बनाने के लिए निक्षालन तथा जिप्सम मिलाकर सुधार किया जाता है। ∎ जिप्सम (CaSO₄.2H₂O) एक तलछट खनिज है और क्षारीय मृदा के उपचार के लिए महत्वपूर्ण यौगिक माना जाता है। ∎ लीचिंग (Leaching) वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा मृदा में विद्यमान घुलनशील संघटक पानी में घुल जाते हैं और रिसते हुए पानी के साथ मृदा में से होकर नीचे के स्तरों में पहुँच जाते हैं।

Explanations:

क्षारीय मृदाओं के लिए क्षारीय लक्षणों का अत्यधिक मात्रा में होना फसलों के लिए उपयुक्त नहीं होता है। उपजाऊ भूमि के लिए pH का मान 7 के आसपास होना चाहिए। क्षारीय लवणों वाली भूमि का pH मान 7 से अधिक होता है। अत: क्षारीय मृदाओं को कृषि योग्य बनाने के लिए निक्षालन तथा जिप्सम मिलाकर सुधार किया जाता है। ∎ जिप्सम (CaSO₄.2H₂O) एक तलछट खनिज है और क्षारीय मृदा के उपचार के लिए महत्वपूर्ण यौगिक माना जाता है। ∎ लीचिंग (Leaching) वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा मृदा में विद्यमान घुलनशील संघटक पानी में घुल जाते हैं और रिसते हुए पानी के साथ मृदा में से होकर नीचे के स्तरों में पहुँच जाते हैं।