Correct Answer:
Option B - विधान परिषद राज्य विधानमडंल का उच्च सदन होता है। अनुच्छेद-169 के तहत संसद विधि द्वारा किसी राज्य में विधान परिषद के सृजन या उत्सादन के लिए उपबंध कर सकती है। यदि उस राज्य की विधान सभा तत्संबंधी संकल्प (अपनी कुल सदस्य संख्या के बहुमत तथा तथा उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों के दो तिहाई बहुमत) से पारित कर दें। अनुच्छेद-171 के तहत विधान परिषदों के गठन का प्रावधान किया गया है। वर्तमान में छ: राज्यों यथा– आन्ध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में विधान परिषदों का अस्तित्व है। विधान परिषद एक स्थायी सदन है। इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है।
B. विधान परिषद राज्य विधानमडंल का उच्च सदन होता है। अनुच्छेद-169 के तहत संसद विधि द्वारा किसी राज्य में विधान परिषद के सृजन या उत्सादन के लिए उपबंध कर सकती है। यदि उस राज्य की विधान सभा तत्संबंधी संकल्प (अपनी कुल सदस्य संख्या के बहुमत तथा तथा उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों के दो तिहाई बहुमत) से पारित कर दें। अनुच्छेद-171 के तहत विधान परिषदों के गठन का प्रावधान किया गया है। वर्तमान में छ: राज्यों यथा– आन्ध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में विधान परिषदों का अस्तित्व है। विधान परिषद एक स्थायी सदन है। इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है।