Correct Answer:
Option A - क्वाशिओरकर 1-3 साल के बच्चों में होता है। यह रोग प्रोटीन की कमी के कारण होता है। शरीर में प्रोटीन की कमी से सूजन हो जाती है। शरीर के सभी कोशिकाओं एवं ऊतकों में पानी भर जाता है। सूजन की मात्रा प्रोटीन की कमी रक्तवारी में एल्व्यूमिन की कमी एवं जल की अधिकता आदि पर निर्भर करती है। सूजन के कारण बच्चा तन्दुरूस्त दिखता है और हाथ-पॉव मोटे-मोटे फूले से दिखते हैं।
A. क्वाशिओरकर 1-3 साल के बच्चों में होता है। यह रोग प्रोटीन की कमी के कारण होता है। शरीर में प्रोटीन की कमी से सूजन हो जाती है। शरीर के सभी कोशिकाओं एवं ऊतकों में पानी भर जाता है। सूजन की मात्रा प्रोटीन की कमी रक्तवारी में एल्व्यूमिन की कमी एवं जल की अधिकता आदि पर निर्भर करती है। सूजन के कारण बच्चा तन्दुरूस्त दिखता है और हाथ-पॉव मोटे-मोटे फूले से दिखते हैं।