Explanations:
वस्तुनिष्ठ परीक्षण में पदों या प्रश्नों की रचना को दो रूपों में विभाजित किया जाता है– (1) स्मरण करने वाले प्रश्न (Recognition) – इसमें पहचानने की शक्ति की जाँच की जाती हैं। जैसे – हवा में नाइट्रोजन का कितना प्रतिशत है? (2) मान्यता करने वाले प्रश्न (Alternative Responese Type) – ऐसे प्रश्नों के सत्य-असत्य रूप (True-false) भी कहा जाता हैं। इन प्रश्नों के प्रकार में एक तथ्य दिया जाता है तथा उसमें सत्य और असत्य कथन की पहचान की जाती है। जैसे – पॉलीथीन बायोडिग्रेडेबल है? (सत्य/असत्य)। अत: I तथा II दोनों सही हैं।