Correct Answer:
Option C - वैक्यूम क्लीनर में सिंगल फेज सीरीज मोटर प्रयुक्त की जाती है। सिंगल फेज सीरीज मोटर को यूनिवर्सल मोटर भी कहा जाता है। यूनिवर्सल मोटर एक श्रेणी डीसी-मोटर है जिसे विशेष रूप से प्रत्यावर्ती धारा (AC) के साथ-साथ, प्रत्यक्ष धारा (डीसी) पर संचालित करने के लिये डिजाइन किया गया है। यूनिवर्सल मोटर में उच्च प्रारम्भिक टार्क होता है तथा उच्च गति पर भी चल सकता हैं। आमतौर पर इनका उपयोग पोर्टेबल बिजली उपकरणों तथा कई घरेलू उपकरणों हेयर ड्रायर्स, ग्राइन्डर्स, टेबल फैन इत्यादि में किया जाता है।
C. वैक्यूम क्लीनर में सिंगल फेज सीरीज मोटर प्रयुक्त की जाती है। सिंगल फेज सीरीज मोटर को यूनिवर्सल मोटर भी कहा जाता है। यूनिवर्सल मोटर एक श्रेणी डीसी-मोटर है जिसे विशेष रूप से प्रत्यावर्ती धारा (AC) के साथ-साथ, प्रत्यक्ष धारा (डीसी) पर संचालित करने के लिये डिजाइन किया गया है। यूनिवर्सल मोटर में उच्च प्रारम्भिक टार्क होता है तथा उच्च गति पर भी चल सकता हैं। आमतौर पर इनका उपयोग पोर्टेबल बिजली उपकरणों तथा कई घरेलू उपकरणों हेयर ड्रायर्स, ग्राइन्डर्स, टेबल फैन इत्यादि में किया जाता है।