Explanations:
एकल कला आटो ट्रांसफार्मर में एक वाइंडिंग होती है। आटो ट्रांसफार्मर दो वाइंडिंग ट्रांसफार्मर जैसा ही होता है। इसमे प्राथमिक तथा द्वितीयक वाइंडिंग दोनो के लिए एक ही वाइंडिंग होती है जिनसे विद्युतीय तथा चुम्बकीय परिपथ एक ही होता है। ∎आटो ट्रांसफार्मर एक वाइंडिंग का बना होता है जिसका कुछ भाग प्राथमिक का कार्य करता है और शेष भाग द्वितीयक का कार्य करता है। ∎ दो वाइंडिंग ट्रांसफार्मर की तुलना मे आटो ट्रांसफार्मर मे कम तांबा प्रयोग होता है।