Explanations:
बाढ़ नियंत्रण उपाय - (i) संरचनात्मक उपाय (ii) असंरचनात्मक उपाय असंरचनात्मक उपाय - (i) प्रतिक्रिया योजना/( Response Planning ) (ii) बाढ़ के मैदान का मानचित्र/(Flood Plain mapping)/ (iii) बाढ़ का पूर्वानुमान/(Flood Forecasting) बाढ़ मैदान क्षेत्रीकरण ( Flood plain zoning)- जब नदी का बहाव बहुत अधिक होता है, तो यह उम्मीद की जाती है कि नदी अपने किनारों को पार कर जायेगी और बाद के मैदानों में फैल जायेगी।