search
Q: A gardener wants to grow potato plants. He had put a potato with buds (eyes) in the soil. He succeeded to get a new potato plant because: एक किसान आलू के पौधे उगाना चाहता है। उसने मिट्टी में कलियों (आँखों) वाला आलू लगाया था। वह एक नया आलू का पौधा पाने में सफल रहा क्योंकि––––––––।
  • A. potatoes can be grown by root cuttings /आलू को जड़ की कटिंग से उगाया जा सकता है।
  • B. vegetative propagation is by buds (eyes)/कायिक प्रवर्धन कलियों (आँखों) द्वारा होता है।
  • C. there are no other plant species in that area /उस क्षेत्र में कोई अन्य पौधे की प्रजाति नहीं है
  • D. there was no animal to eat the potato buds /आलू की कलियों को खाने वाला कोई पशु नहीं था
Correct Answer: Option B - कृषक कलियों (आँख) वाला आलू लगाने के उपरांत कायिक प्रवर्धन द्वारा आलू का नया पौधा पाने में सफल रहा। कायिक प्रवर्धन अलैंगिक जनन है, जिसमें नया पौधा किसी पौधे के कायिक भागों जैसे-जड़, तना या पत्ती आदि से उत्पन्न होता है। उदाहरण- आलू, अदरक की कायिक कलिकाओं से नये पौधे का जन्म।
B. कृषक कलियों (आँख) वाला आलू लगाने के उपरांत कायिक प्रवर्धन द्वारा आलू का नया पौधा पाने में सफल रहा। कायिक प्रवर्धन अलैंगिक जनन है, जिसमें नया पौधा किसी पौधे के कायिक भागों जैसे-जड़, तना या पत्ती आदि से उत्पन्न होता है। उदाहरण- आलू, अदरक की कायिक कलिकाओं से नये पौधे का जन्म।

Explanations:

कृषक कलियों (आँख) वाला आलू लगाने के उपरांत कायिक प्रवर्धन द्वारा आलू का नया पौधा पाने में सफल रहा। कायिक प्रवर्धन अलैंगिक जनन है, जिसमें नया पौधा किसी पौधे के कायिक भागों जैसे-जड़, तना या पत्ती आदि से उत्पन्न होता है। उदाहरण- आलू, अदरक की कायिक कलिकाओं से नये पौधे का जन्म।