Correct Answer:
Option B - प्रबलित सीमेंट कंक्रीट (Reinforced cement concrete)– जब सादा सीमेंट कंक्रीट को प्रबलित करने के लिये इसमें इस्पात की छड़ें दबा दी जाती है तो इसे प्रबलित सीमेंट कंक्रीट कहते हैं।
सादा सीमेंट कंक्रीट सम्पीडन में अत्यधिक सामथ्र्य रखती है। परन्तु तनन में यह बहुत कमजोर होती है। अत: तनन बल को वहन करने के लिए इसमें प्रबलन डाला जाता है। अत: प्रबलित सीमेंट कंक्रीट में कंक्रीट सम्पीडन प्रतिबल को तथा इस्पात तनन प्रतिबलों को वहन करती है।
पूर्व प्रतिबलित कंक्रीट (Prestressed concrete)– इस प्रकार की सीमेंट कंक्रीट में उच्च तन्य सामथ्र्य वाली इस्पातीय तारों को डालकर और जैक- व्यवस्था से खींच कर इनमें तनन उत्पन्न किया जाता है। सैट होने पर कंक्रीट इन तारों को जकड़ लेती है। बाद में यह तारे अपनी मूल अवस्था में आने की चेष्टा में कंक्रीट अवयव में सम्पीडन प्रतिबल उत्पन्न करती है।
B. प्रबलित सीमेंट कंक्रीट (Reinforced cement concrete)– जब सादा सीमेंट कंक्रीट को प्रबलित करने के लिये इसमें इस्पात की छड़ें दबा दी जाती है तो इसे प्रबलित सीमेंट कंक्रीट कहते हैं।
सादा सीमेंट कंक्रीट सम्पीडन में अत्यधिक सामथ्र्य रखती है। परन्तु तनन में यह बहुत कमजोर होती है। अत: तनन बल को वहन करने के लिए इसमें प्रबलन डाला जाता है। अत: प्रबलित सीमेंट कंक्रीट में कंक्रीट सम्पीडन प्रतिबल को तथा इस्पात तनन प्रतिबलों को वहन करती है।
पूर्व प्रतिबलित कंक्रीट (Prestressed concrete)– इस प्रकार की सीमेंट कंक्रीट में उच्च तन्य सामथ्र्य वाली इस्पातीय तारों को डालकर और जैक- व्यवस्था से खींच कर इनमें तनन उत्पन्न किया जाता है। सैट होने पर कंक्रीट इन तारों को जकड़ लेती है। बाद में यह तारे अपनी मूल अवस्था में आने की चेष्टा में कंक्रीट अवयव में सम्पीडन प्रतिबल उत्पन्न करती है।