Explanations:
प्राचीन काल में बसोहली की राजधानी बालौर या बल्लपुर में थी। जो बसोहली से 12 मील पश्चिमी में थी इसकी स्थापना 8वीं शताब्दी के आस-पास हुयी। बसोहली कलम का श्रेष्ठतम काल सम्भवत: सत्रहवीं शताब्दी के सुन्दरतम चित्रों में कतिपय चित्र, बंगाल के अमर कवि जयदेव द्वारा लिखित गीत-गोविन्द के दृष्टान्त रूप में उभरे हैं।