Correct Answer:
Option D - कुँवर सिंह 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान प्रतिष्ठित नेता थे। मार्च 1858 में बाबू कुँवर सिंह ने आजमगढ़ पर कब्जा कर लिया बाद में वह अपने घर लौट आए और 23 जुलाई को जगदीशपुर के पास एक सफल लड़ाई का नेतृत्व किया। कैप्टन ‘ले ग्रांड’ के नेतृत्व में अंग्रेज इस युद्ध में हार गये, हालांकि कुँवर सिंह बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके अतिरिक्त कैप्टन डनवर व बिसेन्ट आयर को भिन्न-भिन्न अभियानों में बाबू कुँवर सिंह में विरुद्ध भेजा गया था।
D. कुँवर सिंह 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान प्रतिष्ठित नेता थे। मार्च 1858 में बाबू कुँवर सिंह ने आजमगढ़ पर कब्जा कर लिया बाद में वह अपने घर लौट आए और 23 जुलाई को जगदीशपुर के पास एक सफल लड़ाई का नेतृत्व किया। कैप्टन ‘ले ग्रांड’ के नेतृत्व में अंग्रेज इस युद्ध में हार गये, हालांकि कुँवर सिंह बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके अतिरिक्त कैप्टन डनवर व बिसेन्ट आयर को भिन्न-भिन्न अभियानों में बाबू कुँवर सिंह में विरुद्ध भेजा गया था।