Explanations:
INS निस्तार भारत का पहला स्वदेशी रूप से निर्मित Diving Support Vessel है, जिसे हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ने 8 जुलाई 2025 को विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना को सौंपा। यह पोत गहरे समुद्र में डाइविंग और बचाव अभियानों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 300 मीटर तक Saturation Diving और 1000 मीटर गहराई तक सैल्वेज ऑपरेशंस के लिए Remotely Operated Vehicles जैसी अत्याधुनिक क्षमताएँ मौजूद हैं। यह भारतीय नौसेना की समुद्री सुरक्षा और बचाव क्षमता को और मजबूत करेगा।