Explanations:
भारतेन्दु ने ‘तदीय समाज’ की स्थापना 1873 ई. में किया था। भारतेन्दु ने कवितावर्धिनी सभा तथा पैनी रीडिंग क्लब की भी स्थापना किया था। भारतेन्दु कृत ‘भारत दुर्दशा’ हिन्दी भाषा का पहला मौलिक राजनीतिक नाटक है। भारतेन्दु के प्रमुख नाटक - प्रेमजोगिनी, चन्द्रावली, नीलदेवी सतीप्रताप, रत्नावली, विद्यासुन्दर, धनंजयविजय, मुद्राराक्षस, सत्यहरिश्चन्द्र, भारतजननी इत्यादि।