Explanations:
दी गई आकृति में पहली आकृति में क्रमश: 3 षट्भुज, 2 तीर और 2 गोले हैं यही चिन्ह दूसरी आकृति में 1 षट्भुज, 3 तीर और 2 गोले (Black) हैं। पहली आकृति से दूसरी आकृति में जाने पर एक तीर बढ़ तथा षटभुजों की संख्या दो कम हो जाती है। अत: फिर यही प्रक्रिया आकृति 3 और 4 में लागू होगी। अत: इस प्रकार स्पष्ट है कि उत्तर आकृति (1) प्रश्न आकृति की अगली शृंखला होगी।