Correct Answer:
Option D - ‘कमल’ रूढ़ शब्द है। रूढ़ शब्द वे होते हैं, जिनका सार्थक खण्ड न हो सके; जैसे–कमल, नाक, कान आदि। पंकज, जलज योगरुढ़ शब्द हैं, ऐसे शब्द जो यौगिक तो होते हैं, लेकिन अपने सामान्य अर्थ को छोड़ किसी परम्परा विशेष अर्थ का परिचय देते हैं, योगरुढ़ कहलाते हैं; जैसे–लम्बोदर, चक्रपाणि, नीलकंठ आदि। विद्यालय–यौगिक शब्द हैै। ऐसे शब्द जो दो शब्दों के मेल से बनते हैं, तथा जिनके खण्ड भी सार्थक होते हैं, यौगिक शब्द कहलाते हैं; जैसे–स्नानघर, रसोईघर, देवालय आदि।
D. ‘कमल’ रूढ़ शब्द है। रूढ़ शब्द वे होते हैं, जिनका सार्थक खण्ड न हो सके; जैसे–कमल, नाक, कान आदि। पंकज, जलज योगरुढ़ शब्द हैं, ऐसे शब्द जो यौगिक तो होते हैं, लेकिन अपने सामान्य अर्थ को छोड़ किसी परम्परा विशेष अर्थ का परिचय देते हैं, योगरुढ़ कहलाते हैं; जैसे–लम्बोदर, चक्रपाणि, नीलकंठ आदि। विद्यालय–यौगिक शब्द हैै। ऐसे शब्द जो दो शब्दों के मेल से बनते हैं, तथा जिनके खण्ड भी सार्थक होते हैं, यौगिक शब्द कहलाते हैं; जैसे–स्नानघर, रसोईघर, देवालय आदि।