Explanations:
पाँचवी-छठी शताब्दी ईसा पूर्व में, तुर्की लोगों ने सिंधु के पूर्व में लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा को हिन्दवी कहा था। छठी-पाँचवी शताब्दी ई०पू० में सिंधु नदी के पूर्व के क्षेत्र को संदर्भित करने के लिए फारसी शब्द ‘हिन्दू’ का प्रयोग किया गया। तुर्कों ने सिंधु के पूर्व के लोगों को ‘हिन्दू’ उनकी भूमि को ‘हिन्दुस्तान’ और उनकी भाषा को ‘हिन्दवी’ कहा।