Explanations:
‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ नाटक में दुष्यन्त शकुन्तला के पुत्र का नाम सर्वदमन है। यही आगे चलकर भरत नाम से प्रसिद्ध होता है। ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ नाटक 7 अंकों में विभक्त महाकवि कालिदास का विश्वप्रसिद्ध नाटक है। इसका नायक राजर्षि दुष्यन्त एवं नायिका शकुन्तला है।