Explanations:
मेकांग नदी तिब्बत से निकलकर चीन, म्यामांर, थाइलैण्ड, लाओस, कम्बोडिया तथा वियतनाम से होकर दक्षिण चीन सागर में मिलती है। वियतनाम में दक्षिण चीन सागर से मिलने के पूर्व ‘डेल्टा’ का निर्माण करती है जिसे ‘मेकांग डेल्टा’ कहते हैं। मेकांग डेल्टा को वियतनाम का ‘चावल का कटोरा’ कहा जाता है। इस क्षेत्र में किसान प्रत्येक वर्ष चावल की तीन फसलें उगाते हैं।