Explanations:
दॉतों का निकलना छ: माह की उम्र में शुरू होता है। ∎ वर्तमान में यह माना जाता है कि दाँतों के निकलने में पीरियोडोन्टल लिगामेंट महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ∎ बच्चों में सबसे पहले निकलने वाले दाँत पर्णपाती (प्राथमिक) दाँत कहते हैं। ∎ इन्हें दूध के दाँत कहा जाता है।