Explanations:
पंजाब प्रान्त में सतलज नदी के बाएं तट पर स्थित रोपड़ हड़प्पा स्थल भारत का ऐसा सैन्धव स्थल है। जहाँ स्वतंत्रता प्राप्त के पश्चात् सर्वप्रथम उत्खनन किया गया था। इसका आधुनिक नाम रूपनगर है। 1953-56 के दौरान यज्ञ दत्त शर्मा ने इसकी विस्तृत खुदाई करवाई और यहाँ से संस्कृति के छ: चरण मिले हैं।