search
Q: With reference to ‘‘water vapour’’, which of the following statements is/are correct? ``जल वाष्प'' के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं? 1. It is a gas, the amount of which decreases with altitude./यह एक गैस है, जिसकी मात्रा ऊँचाई के साथ घटती है। 2. Its percentage is maximum at the poles. /ध्रुवों पर इसका प्रतिशत अधिकतम है। Select the answer using the code given below: नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिए–
  • A. 1 only/केवल 1
  • B. 2 only/केवल 2
  • C. Both 1 and 2/1 और 2 दोनों
  • D. Neither 1 nor 2/न तो 1, न ही 2
Correct Answer: Option A - जलवाष्प वायुमंडल में एक परिवर्तनशील गैस है, जो ऊँचाई के साथ घटती जाती है। यह उष्णकटिबंधीय आर्द्र क्षेत्रों में आयतन (मात्रा) के हिसाब से वायु का चार प्रतिशत ही होती है, जबकि शुष्क मरुस्थलों और ध्रुवीय प्रदेशों में यह वायु के एक प्रतिशत से भी कम होती है अर्थात ध्रुवों पर जलवाष्प का प्रतिशत न्यूनतम पाया जाता है। भूमध्यरेखा से ध्रुवों की ओर जलवाष्प की मात्रा घटती जाती है। वायुमंडल में उपस्थित कुल जलवाष्प का लगभग आधा भाग 2000 मी. की ऊँचाई तक ही सीमित है। अत: कथन (1) सही है जबकि कथन (2) गलत है।
A. जलवाष्प वायुमंडल में एक परिवर्तनशील गैस है, जो ऊँचाई के साथ घटती जाती है। यह उष्णकटिबंधीय आर्द्र क्षेत्रों में आयतन (मात्रा) के हिसाब से वायु का चार प्रतिशत ही होती है, जबकि शुष्क मरुस्थलों और ध्रुवीय प्रदेशों में यह वायु के एक प्रतिशत से भी कम होती है अर्थात ध्रुवों पर जलवाष्प का प्रतिशत न्यूनतम पाया जाता है। भूमध्यरेखा से ध्रुवों की ओर जलवाष्प की मात्रा घटती जाती है। वायुमंडल में उपस्थित कुल जलवाष्प का लगभग आधा भाग 2000 मी. की ऊँचाई तक ही सीमित है। अत: कथन (1) सही है जबकि कथन (2) गलत है।

Explanations:

जलवाष्प वायुमंडल में एक परिवर्तनशील गैस है, जो ऊँचाई के साथ घटती जाती है। यह उष्णकटिबंधीय आर्द्र क्षेत्रों में आयतन (मात्रा) के हिसाब से वायु का चार प्रतिशत ही होती है, जबकि शुष्क मरुस्थलों और ध्रुवीय प्रदेशों में यह वायु के एक प्रतिशत से भी कम होती है अर्थात ध्रुवों पर जलवाष्प का प्रतिशत न्यूनतम पाया जाता है। भूमध्यरेखा से ध्रुवों की ओर जलवाष्प की मात्रा घटती जाती है। वायुमंडल में उपस्थित कुल जलवाष्प का लगभग आधा भाग 2000 मी. की ऊँचाई तक ही सीमित है। अत: कथन (1) सही है जबकि कथन (2) गलत है।