search
Q: With reference to the 'motor reproduction process' of observational learning, which of the following statements is correct? अवलोकन अधिगम की ‘मोटर प्रजनन प्रक्रिया’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ? I. An Individual must have a basic need for the learning process to be performed by him/her I. एक व्यक्ति को उसके द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली क्रिया के लिए बुनियादी आवश्यकता होनी चाहिए। II. Practice the sequence of actions seen repeatedly based on the subject matter. II. बार-बार देखी गई क्रियाओं के अनुक्रम का अभ्यास करें।
  • A. Only II/केवल II
  • B. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
  • C. Both I and II/I तथा II दोनों
  • D. Only I/केवल I
Correct Answer: Option C - अवलोकन अधिगम, सीखने की विधि जिसमें किसी अन्य व्यक्ति के व्यवहार, दृष्टिकोण या भावनात्मक अभिव्यक्तियों का अवलोकन और मॉडलिंग शामिल है। अमेरिकी मनोवैज्ञानिक अल्बर्ट बंडूरा ने जोर देकर कहा है कि व्यक्ति व्यवहार की नकल करने की बजाय बस उससे सीख सकते हैं। बण्डूरा ने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी प्रकार के अवलोकन और मॉडलिंग व्यवहार में चार शर्तें आवश्यक थीं- ध्यान, प्रतिधारण, प्रजनन और प्रेरणा। मोटर प्रजनन प्रक्रिया में एक व्यक्ति को उसके द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली क्रिया के लिए बुनियादी आवश्यकता होनी चाहिए। तथा बार-बार देखी गई प्रक्रियाओं के अनुक्रम का अभ्यास करना चाहिए।
C. अवलोकन अधिगम, सीखने की विधि जिसमें किसी अन्य व्यक्ति के व्यवहार, दृष्टिकोण या भावनात्मक अभिव्यक्तियों का अवलोकन और मॉडलिंग शामिल है। अमेरिकी मनोवैज्ञानिक अल्बर्ट बंडूरा ने जोर देकर कहा है कि व्यक्ति व्यवहार की नकल करने की बजाय बस उससे सीख सकते हैं। बण्डूरा ने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी प्रकार के अवलोकन और मॉडलिंग व्यवहार में चार शर्तें आवश्यक थीं- ध्यान, प्रतिधारण, प्रजनन और प्रेरणा। मोटर प्रजनन प्रक्रिया में एक व्यक्ति को उसके द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली क्रिया के लिए बुनियादी आवश्यकता होनी चाहिए। तथा बार-बार देखी गई प्रक्रियाओं के अनुक्रम का अभ्यास करना चाहिए।

Explanations:

अवलोकन अधिगम, सीखने की विधि जिसमें किसी अन्य व्यक्ति के व्यवहार, दृष्टिकोण या भावनात्मक अभिव्यक्तियों का अवलोकन और मॉडलिंग शामिल है। अमेरिकी मनोवैज्ञानिक अल्बर्ट बंडूरा ने जोर देकर कहा है कि व्यक्ति व्यवहार की नकल करने की बजाय बस उससे सीख सकते हैं। बण्डूरा ने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी प्रकार के अवलोकन और मॉडलिंग व्यवहार में चार शर्तें आवश्यक थीं- ध्यान, प्रतिधारण, प्रजनन और प्रेरणा। मोटर प्रजनन प्रक्रिया में एक व्यक्ति को उसके द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली क्रिया के लिए बुनियादी आवश्यकता होनी चाहिए। तथा बार-बार देखी गई प्रक्रियाओं के अनुक्रम का अभ्यास करना चाहिए।