search
Q: With reference to the fundamental rights, which of the following statements is/are correct?/मौलिक अधिकारों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है/हैं ? 1. Article 19 (1) (g) of the Constitution protects the right to every citizen of India to practice any profession or business. संविधान का अनुच्छेद 19 (1) (g) भारत के सभी नागरिकों का किसी भी पेशा या व्यवसाय करने के अधिकार को सुरक्षित करता है। 2. There is no fundamental right to carry on business of intoxicants under Article 19 (1) (g) of the Constitution./संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (g) के अन्तर्गत मादक द्रव्यों के व्यवसाय करने का कोई मौलिक अधिकार नहीं है। Select the correct answer from the codes given below : नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिये:
  • A. Only 1/केवल 1
  • B. Only 2/केवल 2
  • C. Both 1 and 2/1 तथा 2 दोनों
  • D. Neither 1 nor 2/न तो 1 और न ही 2
Correct Answer: Option C - संविधान के अनुच्छेद 19 के अधीन 6 प्रकार की स्वतंत्रता का उपबंध किया गया है। अनुच्छेद 19 (1) g भारत के सभी नागरिको को किसी भी पेशा या व्यवसाय करने के अधिकार को सुरक्षित करता है अत: कथन एक सही है। अनुच्छेद 19 के अधीन प्रदत्त स्वतंत्रताएं निरपेक्ष नही है अर्थात राज्य युक्तियुक्त आधारो पर इन पर प्रतिबंध लगा सकता है। स्टेट ऑफ आन्ध्र प्रदेश बनाम मैकडोवेल एण्ड कम्पनी 1996 के वाद में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अभिनिर्धारित किया गया कि मादक द्रव्यों के व्यापार या व्यवसाय हेतु मूल अधिकार का दावा नही किया जा सकता अत: कथन दो भी सही है।
C. संविधान के अनुच्छेद 19 के अधीन 6 प्रकार की स्वतंत्रता का उपबंध किया गया है। अनुच्छेद 19 (1) g भारत के सभी नागरिको को किसी भी पेशा या व्यवसाय करने के अधिकार को सुरक्षित करता है अत: कथन एक सही है। अनुच्छेद 19 के अधीन प्रदत्त स्वतंत्रताएं निरपेक्ष नही है अर्थात राज्य युक्तियुक्त आधारो पर इन पर प्रतिबंध लगा सकता है। स्टेट ऑफ आन्ध्र प्रदेश बनाम मैकडोवेल एण्ड कम्पनी 1996 के वाद में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अभिनिर्धारित किया गया कि मादक द्रव्यों के व्यापार या व्यवसाय हेतु मूल अधिकार का दावा नही किया जा सकता अत: कथन दो भी सही है।

Explanations:

संविधान के अनुच्छेद 19 के अधीन 6 प्रकार की स्वतंत्रता का उपबंध किया गया है। अनुच्छेद 19 (1) g भारत के सभी नागरिको को किसी भी पेशा या व्यवसाय करने के अधिकार को सुरक्षित करता है अत: कथन एक सही है। अनुच्छेद 19 के अधीन प्रदत्त स्वतंत्रताएं निरपेक्ष नही है अर्थात राज्य युक्तियुक्त आधारो पर इन पर प्रतिबंध लगा सकता है। स्टेट ऑफ आन्ध्र प्रदेश बनाम मैकडोवेल एण्ड कम्पनी 1996 के वाद में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अभिनिर्धारित किया गया कि मादक द्रव्यों के व्यापार या व्यवसाय हेतु मूल अधिकार का दावा नही किया जा सकता अत: कथन दो भी सही है।