search
Q: With reference to the development of attachment, which of the following statement is correct? I. Bowlby elaborated his attachment theory as an alternative to the Freudian approach. II. Attachment in infants is measured in the strange situation test devised by Mary Ainswarth. III. In the Ainswarth study, they observed that only 20 Percent of infants were classified as safe. अनुरक्ति के विकास के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? I. बोल्बी ने फ्रायडियन दृष्टिकोण के विकल्प के रूप में अपने अनुरक्ति के सिद्धान्त को विस्तृत किया। II. मैरी एन्सवर्थ द्वारा तैयार किए गए स्ट्रेंज सिचुएशन परीक्षण में शिशुओं में अनुरक्ति को मापा जाता है। III. एन्सवर्थ अध्ययन में, उन्होंने देखा कि केवल 20 प्रतिशत शिशुओं को सुरक्षित के रूप में वर्गीकृत किया गया था।
  • A. I and II/I तथा II
  • B. II and III/II तथा III
  • C. I, II and III/I, II तथा III
  • D. I and III/I तथा II
Correct Answer: Option A - जॉन बॉल्बी एक ब्रिटिश वैज्ञानिक थे जिन्होंने लगाव अनुरक्ति सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था। उनका यह सिद्धान्त जन्म से लेकर 2 वर्ष तक की आयु के बच्चों के व्यवहार पर आधारित था। अनुरक्ति के विकास के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथन सत्य है- * बोल्बी ने फ्रायडियन अध्ययन दृष्टि कोण के विकल्प के रूप में अपने अनुरक्ति के सिद्धान्त को विस्तृत किया। * मैरी एन्सवर्थ द्वारा तैयार किए स्ट्रेज सिचुएशन परीक्षण मेें शिशुओं में अनुरक्ति को मापा जाता है। Note- मैरी एन्सवर्थ अध्ययन में सभी उम्र के सहकर्मी सम्बन्धों शिशुओं या बीमार और बुजुर्गों की देखभाल की जरूरतों के प्रति प्रतिक्रियाओं को शमिल किया है, न कि केवल 20% शिशुओं को वर्गीकृत किया है। इस प्रकार यहाँ पर कथन I व II सही है तथा III गलत है।
A. जॉन बॉल्बी एक ब्रिटिश वैज्ञानिक थे जिन्होंने लगाव अनुरक्ति सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था। उनका यह सिद्धान्त जन्म से लेकर 2 वर्ष तक की आयु के बच्चों के व्यवहार पर आधारित था। अनुरक्ति के विकास के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथन सत्य है- * बोल्बी ने फ्रायडियन अध्ययन दृष्टि कोण के विकल्प के रूप में अपने अनुरक्ति के सिद्धान्त को विस्तृत किया। * मैरी एन्सवर्थ द्वारा तैयार किए स्ट्रेज सिचुएशन परीक्षण मेें शिशुओं में अनुरक्ति को मापा जाता है। Note- मैरी एन्सवर्थ अध्ययन में सभी उम्र के सहकर्मी सम्बन्धों शिशुओं या बीमार और बुजुर्गों की देखभाल की जरूरतों के प्रति प्रतिक्रियाओं को शमिल किया है, न कि केवल 20% शिशुओं को वर्गीकृत किया है। इस प्रकार यहाँ पर कथन I व II सही है तथा III गलत है।

Explanations:

जॉन बॉल्बी एक ब्रिटिश वैज्ञानिक थे जिन्होंने लगाव अनुरक्ति सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था। उनका यह सिद्धान्त जन्म से लेकर 2 वर्ष तक की आयु के बच्चों के व्यवहार पर आधारित था। अनुरक्ति के विकास के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथन सत्य है- * बोल्बी ने फ्रायडियन अध्ययन दृष्टि कोण के विकल्प के रूप में अपने अनुरक्ति के सिद्धान्त को विस्तृत किया। * मैरी एन्सवर्थ द्वारा तैयार किए स्ट्रेज सिचुएशन परीक्षण मेें शिशुओं में अनुरक्ति को मापा जाता है। Note- मैरी एन्सवर्थ अध्ययन में सभी उम्र के सहकर्मी सम्बन्धों शिशुओं या बीमार और बुजुर्गों की देखभाल की जरूरतों के प्रति प्रतिक्रियाओं को शमिल किया है, न कि केवल 20% शिशुओं को वर्गीकृत किया है। इस प्रकार यहाँ पर कथन I व II सही है तथा III गलत है।