Explanations:
बच्चों के विकास के अन्तर्गत, बच्चों का मुस्कुराना भी एक प्रकार का विकास होता है। जो अक्सर 3 महीने के बाद ही देखने को मिलता है अर्थात् बच्चे जन्म के 3 महीने बाद मुस्कुराना चालू कर देते है। बच्चों के मुस्कुराने और सामाजिक मान्यता के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथन सत्य है।- 1)छटे सप्ताह से बच्चे आवाजों पर मुस्कुराते है खासकर उनकी माँ की परिचित आवाज पर । 2) एथोलॉजिस्ट,अरहेंस के दृष्टिकोण से पता चलता है कि शिशुओं में मुस्कान विमोचन उत्तेजना के रूप में आँखों से शुरू होती है। 3)जन्मजात दृष्टिहीन बच्चे, अपनी माँ की आवाज पर या छूने पर मुस्कुराते हैं।