search
Q: Why do some children get sick or injured more than others?/कुछ बच्चों को दूसरों की तुलना में अधिक बिमारी या चोटें क्यों होती है? I. Parental Smoking is an important Preventable cause of childhood illness and death. I. माता-पिता का धूम्रपान बचपन की बीमारी और मृत्यु का एक महत्वपूर्ण रोकथाम योग्य कारण है। II. Children of families of higher socioeconomic status have a higher risk of illness and injury. II. उच्च सामाजिक आर्थिक स्थिति में परिवार के बच्चे को बिमारी और चोट का उच्च अधिक होता है।
  • A. Both I and II/ I तथा II दोनों
  • B. Neither I nor II/न तो I न तो II
  • C. Only II/केवल II
  • D. Only I/केवल I
Correct Answer: Option D - कुछ बच्चों को दूसरे बच्चों की तुलना में अधिक बीमारी या चोटें,इसलिए होती है क्योंकि उनके माता-पिता का ध्रूमपान, बचपन की बीमारी और मृत्यु का एक महत्वपूर्ण कारण बन जाता है जिससें दूसरों बच्चों की तुलना में अधिक बीमारी व चोटे लगने लगती है। ध्रूमपान से कैंसर,हदय रोग,फेफड़ो के रोग, आदि रोग हो जाते है जिसके लक्षण माता-पिता के साथ-2 उनकी संतानों में भी देखने को मिलते है। जिसके कारण बच्चों में अनेक प्रकार की बीमारीयाँ भी देखने को मिलने लगती है। उच्च सामाजिक आर्थिक स्थिति में परिवार के बच्चों को बीमारी या चोट का खतरा अधिक नहीं होता है। अत: यहाँ पर स्पष्ट है कि कथन I सही व II गलत है।
D. कुछ बच्चों को दूसरे बच्चों की तुलना में अधिक बीमारी या चोटें,इसलिए होती है क्योंकि उनके माता-पिता का ध्रूमपान, बचपन की बीमारी और मृत्यु का एक महत्वपूर्ण कारण बन जाता है जिससें दूसरों बच्चों की तुलना में अधिक बीमारी व चोटे लगने लगती है। ध्रूमपान से कैंसर,हदय रोग,फेफड़ो के रोग, आदि रोग हो जाते है जिसके लक्षण माता-पिता के साथ-2 उनकी संतानों में भी देखने को मिलते है। जिसके कारण बच्चों में अनेक प्रकार की बीमारीयाँ भी देखने को मिलने लगती है। उच्च सामाजिक आर्थिक स्थिति में परिवार के बच्चों को बीमारी या चोट का खतरा अधिक नहीं होता है। अत: यहाँ पर स्पष्ट है कि कथन I सही व II गलत है।

Explanations:

कुछ बच्चों को दूसरे बच्चों की तुलना में अधिक बीमारी या चोटें,इसलिए होती है क्योंकि उनके माता-पिता का ध्रूमपान, बचपन की बीमारी और मृत्यु का एक महत्वपूर्ण कारण बन जाता है जिससें दूसरों बच्चों की तुलना में अधिक बीमारी व चोटे लगने लगती है। ध्रूमपान से कैंसर,हदय रोग,फेफड़ो के रोग, आदि रोग हो जाते है जिसके लक्षण माता-पिता के साथ-2 उनकी संतानों में भी देखने को मिलते है। जिसके कारण बच्चों में अनेक प्रकार की बीमारीयाँ भी देखने को मिलने लगती है। उच्च सामाजिक आर्थिक स्थिति में परिवार के बच्चों को बीमारी या चोट का खतरा अधिक नहीं होता है। अत: यहाँ पर स्पष्ट है कि कथन I सही व II गलत है।