search
Q: Which of the following is the correct assumption of the Kennedy's theory : निम्न में से कौन सा कैनेडी सिद्धान्त की सही धारणा है?
  • A. Shape of regime channel is semicircular. रिजीम चैनल का आकार अर्ध्वत्तीय है।
  • B. Silt is in suspension due to buoyancy force. उत्प्लावन बल के कारण, रेखाछिद्र निलम्बन में होता है।
  • C. Silt is in suspension due to eddy formed from bottom of channel. चैनल की तली पर भंवर उत्पन्न होने के कारण, रेखाछिद्र निलम्बन में होता है।
  • D. Silt is in suspension due to eddy formed from wetted perimeter of channel. चैनल की गीली परिधि होने के कारण, रेखाछिद्र निलम्बन में होता है।
Correct Answer: Option C - कैनेडी के सिल्ट सिद्धान्त के अनुसार पानी में घुलित सिल्ट केवल तली से जल के घर्षण के कारण उत्पन्न भँवर के कारण निलम्बित रहता है। अर्थात् जब पानी नहर में बहता है तो वह तली व साइडों से टकराता हुआ चलता है जिससे घर्षण होता है, जिसके कारण तली से भँवरे उत्पन्न हो जाती है, जो ऊर्ध्वाधर दिशा में ऊपर उठती हुई पानी की सतह तक आती है। इन भँवरों के कारण ही पानी में सिल्ट व बालू निलम्बित रहता है, और पानी के साथ आगे को चलती है।
C. कैनेडी के सिल्ट सिद्धान्त के अनुसार पानी में घुलित सिल्ट केवल तली से जल के घर्षण के कारण उत्पन्न भँवर के कारण निलम्बित रहता है। अर्थात् जब पानी नहर में बहता है तो वह तली व साइडों से टकराता हुआ चलता है जिससे घर्षण होता है, जिसके कारण तली से भँवरे उत्पन्न हो जाती है, जो ऊर्ध्वाधर दिशा में ऊपर उठती हुई पानी की सतह तक आती है। इन भँवरों के कारण ही पानी में सिल्ट व बालू निलम्बित रहता है, और पानी के साथ आगे को चलती है।

Explanations:

कैनेडी के सिल्ट सिद्धान्त के अनुसार पानी में घुलित सिल्ट केवल तली से जल के घर्षण के कारण उत्पन्न भँवर के कारण निलम्बित रहता है। अर्थात् जब पानी नहर में बहता है तो वह तली व साइडों से टकराता हुआ चलता है जिससे घर्षण होता है, जिसके कारण तली से भँवरे उत्पन्न हो जाती है, जो ऊर्ध्वाधर दिशा में ऊपर उठती हुई पानी की सतह तक आती है। इन भँवरों के कारण ही पानी में सिल्ट व बालू निलम्बित रहता है, और पानी के साथ आगे को चलती है।