Explanations:
इटली की आधुनिक कला का आरम्भ भविष्यवाद से हुआ व उसके प्रणेता फिलिप्पो टोम्मासो मारिनेत्ति थे। उनका जन्म 1876 में इजिप्त में हुआ। • 1909 ई. में फिलिप्पो टोम्मासो मारिनेत्ति ने साहित्यिक भविष्यवाद का प्रथम घोषणा पत्र तैयार किया। भविष्यवाद का सबसे प्रमुख सिद्धान्त ‘समयावच्छेद’ का है।