Explanations:
बाबा रामचन्द्र दास ने अवध किसान सभा की स्थापना 1920 में की थी। ये एक ट्रेड यूनियनवादी थे जिन्होंने अवध के किसानों को इकट्ठा किया और जमींदार विरोधी प्रदर्शन का नेतृत्व किया। प्रतापगढ़ जिले का खरगाँव किसान सभा की गतिविधियों का प्रमुख केंद्र था। इस संगठन को जवाहर लाल नेहरू ने दिशा निर्देश दिया था।