Explanations:
डॉ. कार्ल टरजागी ने सन् 1925 में अपनी पुस्तक 'Erdbaumechanic' जर्मन भाषा में प्रकाशित की जिसमें उन्होंने एक नये विचार का समावेश किया। मृदा अभियन्त्रण के ऊपर लिखी जाने वाली यह प्रथम पुस्तक थी। उनके इस विचार ने सिविल अभियन्त्रण में एक नये विषय का सूत्रपात किया जिसे आज हम मृदा यान्त्रिकी (Soil mechanics) के नाम से जानते हैं। मृदा यान्त्रिकी में सबसे अधिक योगदान डॉ. टरजागी का ही है और इसलिये वे मृदा यान्त्रिकी के जन्मदाता (Father of soil mechanics) के नाम से जाने जाते हैं।