Explanations:
73वें एवं 74वें संविधान संशोधन के समय भारत के प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव थे। 73वें संविधान संशोधन के तहत भारतीय संविधान के भाग-9 अनुच्छेद-243 में क से ण तक कुल 16 अनुच्छेद तथा 11वीं अनुसूची का प्रावधान किया गया। 74वें संविधान संशोधन के तहत भारतीय संविधान में भाग-9-क, अनुच्छेद-243 (त से यछ तक) एवं 12वीं अनुसूची का प्रावधान किया गया। 73वें एवं 74वें संविधान संशोधन का संबंध क्रमश: ग्राम पंचायत व नगरपालिकाएँ से है।