Explanations:
रोलर आलम्ब (Roller support) रोलर आलम्ब सामान्यत: लम्बे पुलो के एक सिरे पर स्थित होते है। यह तापमान परिवर्तन के साथ पुल संरचना का विस्तार और संकुचन करने की अनुमति देता है। आबद्ध टेक(Fixed Support)- यह टेक, धरन का कुछ भाग दीवार आदि में गाड़कर प्राप्त की जाती है। यह टेक किसी भी दिशा में बल को सहन कर सकती है। कब्जेदार या पिन टेक(hinged or pin support)- इस प्रकार की टेक एक कब्जे की तरह होती है इस टेक पर आलम्बित धरन द्वारा किसी भी दिशा में बलों को वहन किया जा सकता है।