search
Q: Which type of rocks are non-crystalline and glassy in texture? किसी प्रकार की चट्टानें बनावट में गैर-क्रिस्टलीय और कांच जैसी होती हैं?
  • A. Hypabyssal igneous rocks/हाइपोबेसल आग्नेय चट्टानें
  • B. Volcanic igneous rocks/ज्वालामुखी आग्नेय चट्टानें
  • C. Aqueous igneous rocks/जलीय आग्नेय चट्टानें
  • D. Plutonic igneous rocks/प्लूटोनिक आग्नेय चट्टानें
Correct Answer: Option B - ज्वालामुखीय आग्नेय चट्टानें (Volcanic Igneous Rocks) ∎ इस प्रकार की चट्टानों की बनावट गैर-क्रिस्टलीय (non-crystalline) और काँच (glassy) जैसी होती है। ∎ इस प्रकार की चट्टानों का निर्माण मैग्मा के जमने के कारण होता है। ∎ चट्टानें आमतौर पर लावा से बनती हैं जो पृथ्वी की सतह पर या उसके निकट तेजी से क्रिस्टलीकृत होती हैं। चूँकि बाहर निकलने वाली चट्टानें वायुमंडल के सम्पर्क में आती है इसलिए वे जल्दी ठंडी हो जाती है, इसलिए खनिजों को बड़े क्रिस्टल बनने का समय नहीं मिलता हैं। जैसे-Basalt, Andesite Rhyolite ∎ कुछ ज्वालामुखी विस्फोटों के दौरान जब लावा इतनी तेजी से बुझता है कि क्रिस्टलीकरण नहीं हो पाता है तो काँच जैसी बनावट उत्पन्न होती है। जैसे– Obsidian, pumice etc.
B. ज्वालामुखीय आग्नेय चट्टानें (Volcanic Igneous Rocks) ∎ इस प्रकार की चट्टानों की बनावट गैर-क्रिस्टलीय (non-crystalline) और काँच (glassy) जैसी होती है। ∎ इस प्रकार की चट्टानों का निर्माण मैग्मा के जमने के कारण होता है। ∎ चट्टानें आमतौर पर लावा से बनती हैं जो पृथ्वी की सतह पर या उसके निकट तेजी से क्रिस्टलीकृत होती हैं। चूँकि बाहर निकलने वाली चट्टानें वायुमंडल के सम्पर्क में आती है इसलिए वे जल्दी ठंडी हो जाती है, इसलिए खनिजों को बड़े क्रिस्टल बनने का समय नहीं मिलता हैं। जैसे-Basalt, Andesite Rhyolite ∎ कुछ ज्वालामुखी विस्फोटों के दौरान जब लावा इतनी तेजी से बुझता है कि क्रिस्टलीकरण नहीं हो पाता है तो काँच जैसी बनावट उत्पन्न होती है। जैसे– Obsidian, pumice etc.

Explanations:

ज्वालामुखीय आग्नेय चट्टानें (Volcanic Igneous Rocks) ∎ इस प्रकार की चट्टानों की बनावट गैर-क्रिस्टलीय (non-crystalline) और काँच (glassy) जैसी होती है। ∎ इस प्रकार की चट्टानों का निर्माण मैग्मा के जमने के कारण होता है। ∎ चट्टानें आमतौर पर लावा से बनती हैं जो पृथ्वी की सतह पर या उसके निकट तेजी से क्रिस्टलीकृत होती हैं। चूँकि बाहर निकलने वाली चट्टानें वायुमंडल के सम्पर्क में आती है इसलिए वे जल्दी ठंडी हो जाती है, इसलिए खनिजों को बड़े क्रिस्टल बनने का समय नहीं मिलता हैं। जैसे-Basalt, Andesite Rhyolite ∎ कुछ ज्वालामुखी विस्फोटों के दौरान जब लावा इतनी तेजी से बुझता है कि क्रिस्टलीकरण नहीं हो पाता है तो काँच जैसी बनावट उत्पन्न होती है। जैसे– Obsidian, pumice etc.