search
Q: Which one of the following technical terms is used for a violent, torrential shower of rain or hail, generally short-lived ? वर्षा या ओलो की प्रचंड, मूसलाधार बौछार, जो सामान्यत: अल्पावधि की होती है। इस कथन के लिए निम्नलिखित में से किस पारिभाषिक शब्द का प्रयोग किया जाता है?
  • A. Cloud seeding/मेघ बीजन
  • B. Cloud droplet/मेघ बिन्दुक
  • C. Cloud burst/मेघ विस्फोट
  • D. Cloud cluster/मेघ गुच्छे
Correct Answer: Option C - मेघ विस्फोट (Cloud burst) बारिश का एक चरम रूप है इस घटना में बारिश के साथ ओले भी पड़ते है। सामान्यत: बादल फटने के कारण सिर्फ कुछ मिनट तक मूसलाधार बारिश होती है, लेकिन इस दौरान इतना पानी बरसता है कि क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बादल फटने की घटना अमूमन पृथ्वी से 15 किलोमीटर की ऊँचाई पर घटती है। इसके कारण होने वाली वर्षा लगभग 100 मिलीमीटर प्रति घंटा की दर से होती है। कुछ ही मिनट में 2 सेमी. मीटर से अधिक वर्षा हो जाती है, जिस कारण भारी तबाही होती है।
C. मेघ विस्फोट (Cloud burst) बारिश का एक चरम रूप है इस घटना में बारिश के साथ ओले भी पड़ते है। सामान्यत: बादल फटने के कारण सिर्फ कुछ मिनट तक मूसलाधार बारिश होती है, लेकिन इस दौरान इतना पानी बरसता है कि क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बादल फटने की घटना अमूमन पृथ्वी से 15 किलोमीटर की ऊँचाई पर घटती है। इसके कारण होने वाली वर्षा लगभग 100 मिलीमीटर प्रति घंटा की दर से होती है। कुछ ही मिनट में 2 सेमी. मीटर से अधिक वर्षा हो जाती है, जिस कारण भारी तबाही होती है।

Explanations:

मेघ विस्फोट (Cloud burst) बारिश का एक चरम रूप है इस घटना में बारिश के साथ ओले भी पड़ते है। सामान्यत: बादल फटने के कारण सिर्फ कुछ मिनट तक मूसलाधार बारिश होती है, लेकिन इस दौरान इतना पानी बरसता है कि क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बादल फटने की घटना अमूमन पृथ्वी से 15 किलोमीटर की ऊँचाई पर घटती है। इसके कारण होने वाली वर्षा लगभग 100 मिलीमीटर प्रति घंटा की दर से होती है। कुछ ही मिनट में 2 सेमी. मीटर से अधिक वर्षा हो जाती है, जिस कारण भारी तबाही होती है।