search
Q: Which one of the following statements is correct about secularism in India as per the constitution? संविधान के अनुसार भारतीय पंथनिरपेक्षता के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? I. One religious community does not dominate over another. I. एक धार्मिक समुदाय दूसरे पर हावी नहीं होता है II. The state does not enforce any particular religion. II. राज्य किसी विशेष धर्म को लागू नहीं करता है III. This gives rise to communal disharmony. III. इससे साम्प्रदायिक विद्वेष उत्पन्न होता है
  • A. I and II/I तथा II
  • B. Only I/केवल I
  • C. II and III/II तथा III
  • D. I and III/I तथा III
Correct Answer: Option A - पंथनिरपेक्षता का अर्थ राज्य और सरकार से धर्म को अलग करना है। यह इस बात पर जोर देता हैं कि कोई राज्य किसी विशेष धर्म को लागू नहीं कर सकता है। भारतीय संविधान के अनुसार पंथनिरपेक्षता में कहा गया है कि राज्य को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और उन्हें मान्यता देनी चाहिए इसलिए कोई भी धार्मिक समुदाय दूसरे पर हावी नहीं हो सकता है। राज्य द्वारा किसी भी धर्म के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं किया जाता है। पंथनिरपेक्षता धार्मिक सद्भाव को बढ़ाती है तथा सांप्रदायिक विद्वेष को हतोत्साहित करती है अत: केवल कथन I तथा II सही है।
A. पंथनिरपेक्षता का अर्थ राज्य और सरकार से धर्म को अलग करना है। यह इस बात पर जोर देता हैं कि कोई राज्य किसी विशेष धर्म को लागू नहीं कर सकता है। भारतीय संविधान के अनुसार पंथनिरपेक्षता में कहा गया है कि राज्य को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और उन्हें मान्यता देनी चाहिए इसलिए कोई भी धार्मिक समुदाय दूसरे पर हावी नहीं हो सकता है। राज्य द्वारा किसी भी धर्म के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं किया जाता है। पंथनिरपेक्षता धार्मिक सद्भाव को बढ़ाती है तथा सांप्रदायिक विद्वेष को हतोत्साहित करती है अत: केवल कथन I तथा II सही है।

Explanations:

पंथनिरपेक्षता का अर्थ राज्य और सरकार से धर्म को अलग करना है। यह इस बात पर जोर देता हैं कि कोई राज्य किसी विशेष धर्म को लागू नहीं कर सकता है। भारतीय संविधान के अनुसार पंथनिरपेक्षता में कहा गया है कि राज्य को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और उन्हें मान्यता देनी चाहिए इसलिए कोई भी धार्मिक समुदाय दूसरे पर हावी नहीं हो सकता है। राज्य द्वारा किसी भी धर्म के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं किया जाता है। पंथनिरपेक्षता धार्मिक सद्भाव को बढ़ाती है तथा सांप्रदायिक विद्वेष को हतोत्साहित करती है अत: केवल कथन I तथा II सही है।