Explanations:
भारतीय रेलवे में बड़ी लाइनों पर पाँच रेल (Rail) एक लम्बाई में रखकर वेल्ड करने का चलन है। इस प्रकार वेल्डिंग करने की कुल लम्बाई 64 मी. होती है। रेल वेल्डिंग करने की विधियाँ निम्न हैं– 1. ऑक्सी–एसीटिलीन विधि 2. विद्युत आर्क विधि 3. फ्लैश बट वेल्डन 4. ताप वेल्डन फ्लैश बट वेल्डिंग का प्रयोग वर्कशाप में रेल को जोड़ने के लिए किया जाता है। भारतीय रेलवे में स्थल पर (on field) अधिकतर ताप वेल्डिंग (thermal welding) अपनायी जाती है। इस विधि में एल्युमिनियम व लौह आक्साइड के मिश्रित पॉउडर को भर कर जलाया जाता है।