search
Q: Which one of the following is the best description of the term 'ecosystem'?/निम्नलिखित में से कौन-सा एक, `पारितंत्र (ईकोसिस्टम)' शब्द का सर्वोत्कृष्ट वर्णन है?
  • A. A community of organisms interacting with one another/एक-दूसरे से अन्योन्यक्रिया करने वाले जीवों (ऑर्गनिज्म्स) का एक समुदाय
  • B. That part of the Earth which is inhabited by living organisms/पृथ्वी का वह भाग जो सजीव जीवों (लिविंग ऑर्गनिज्म्स) द्वारा आवासित है
  • C. A community of organisms together with the environment in which they live/जीवों (ऑर्गनिज्म्स) का समुदाय और साथ ही वह पर्यावरण जिसमें वे रहते हैं
  • D. The flora and fauna of a geographical area/किसी भौगोलिक क्षेत्र के वनस्पतिजात और प्राणिजात
Correct Answer: Option C - पारिस्थितिकी तंत्र/पारितंत्र (Ecosystem) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम ए.जी. टॉन्सले ने सन् 1935 में किया था। इनके अनुसार जीवमण्डल के सभी संघटकों के समूह (जैविक एवं अजैविक घटक) जो पारस्परिक क्रियाओं में सम्मिलित होते हैं पारिस्थितिकी तंत्र कहलाते हैं। ये दोनों एक दूसरे पर प्रभाव डालते हैं। समुदायों के जीवों की रचना, कार्य व उनके वातावरण के पारस्परिक संबंध को पारितंत्र कहते हैं।
C. पारिस्थितिकी तंत्र/पारितंत्र (Ecosystem) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम ए.जी. टॉन्सले ने सन् 1935 में किया था। इनके अनुसार जीवमण्डल के सभी संघटकों के समूह (जैविक एवं अजैविक घटक) जो पारस्परिक क्रियाओं में सम्मिलित होते हैं पारिस्थितिकी तंत्र कहलाते हैं। ये दोनों एक दूसरे पर प्रभाव डालते हैं। समुदायों के जीवों की रचना, कार्य व उनके वातावरण के पारस्परिक संबंध को पारितंत्र कहते हैं।

Explanations:

पारिस्थितिकी तंत्र/पारितंत्र (Ecosystem) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम ए.जी. टॉन्सले ने सन् 1935 में किया था। इनके अनुसार जीवमण्डल के सभी संघटकों के समूह (जैविक एवं अजैविक घटक) जो पारस्परिक क्रियाओं में सम्मिलित होते हैं पारिस्थितिकी तंत्र कहलाते हैं। ये दोनों एक दूसरे पर प्रभाव डालते हैं। समुदायों के जीवों की रचना, कार्य व उनके वातावरण के पारस्परिक संबंध को पारितंत्र कहते हैं।