Correct Answer:
Option D - शिवराज भूषण में 105 अलंकारों का निरूपण हुआ है। ‘शिवराज भूषण’ कवि भूषण की प्रसिद्ध रचना है, जो एक लक्षण ग्रंथ है। इसमें 100 शब्दालंकारों और 5 अर्थालंकारों के लक्षणों के साथ-साथ कवित्त, सवैया, छप्पय आदि छंदों में शिवाजी का चरित्र चित्रण, तत्कालीन इतिहास एवं शिवाजी संबद्ध प्रसंगों का प्रामाणिक वर्णन हुआ है। चिन्तामणि और मतिराम भी महाकवि भूषण के भाई थे। महाकवि भूषण का जन्म 1613 ई. में तथा निधन 1715 ई. में माना जाता है। ‘छत्रसालदशक एवं शिवाबावनी’ इनके अन्य उपलब्ध प्रमुख ग्रंथ हैं।
D. शिवराज भूषण में 105 अलंकारों का निरूपण हुआ है। ‘शिवराज भूषण’ कवि भूषण की प्रसिद्ध रचना है, जो एक लक्षण ग्रंथ है। इसमें 100 शब्दालंकारों और 5 अर्थालंकारों के लक्षणों के साथ-साथ कवित्त, सवैया, छप्पय आदि छंदों में शिवाजी का चरित्र चित्रण, तत्कालीन इतिहास एवं शिवाजी संबद्ध प्रसंगों का प्रामाणिक वर्णन हुआ है। चिन्तामणि और मतिराम भी महाकवि भूषण के भाई थे। महाकवि भूषण का जन्म 1613 ई. में तथा निधन 1715 ई. में माना जाता है। ‘छत्रसालदशक एवं शिवाबावनी’ इनके अन्य उपलब्ध प्रमुख ग्रंथ हैं।