Explanations:
मुगल सम्राट जहाँगीर की पत्नी नूरजहाँ चिकनकारी ईरान से सीख कर आई थी और एक दूसरी धारणा यह है कि नूर जहाँ की बांदी बिस्मिल्लाह जब दिल्ली से लखनऊ आयी तो उसने इस हुनर का प्रदर्शन किया। → नूरजहाँ ने अपनी बांदी से इसे स्वमं भी सीखा और आगे बढ़ाया। नूरजहाँ ने शादी महलों, इमामबाड़ों की दीवारों पर की गई नक्काशी को कपड़ो पर समेट लेने का पूरा प्रयास किया था। → चिकन शब्द फारसी भाषा के चाकिन से बिगड़ कर बना है। चाकिन का अर्थ है- कशीदाकारी या बेलबूटे उभारना।