search
Q: Which of the following statements is correct with respect to subject –centered approach? विषय-केंद्रित उपागम के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? I. The learning needs of these students should be met through the text book. I. इन छात्रों की सीखने की जरूरतों को पाठ्य पुस्तक के माध्यम से पूरा किया जाना चाहिए। II. The emphasis is on quantity oriented production rather than quality. II. गुणवत्ता के बजाय मात्रा उन्मुख उत्पादन पर जोर होता है।
  • A. Only I//केवल I
  • B. Only II/केवल II
  • C. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
  • D. Both I and II/I तथा II दोनों
Correct Answer: Option D - विषय केन्द्रित उपागम या पाठ्यक्रम मे बालकों की अपेक्षा विषयों को अधिक महत्व दिया जाता है। चूँकि पाठ्यक्रम में पुस्तकों का अधिक महत्व होता है, इसलिए इसे पाठ्यपुस्तक में पुस्तक केन्द्रित पाठ्यक्रम भी कहते हैं। अत: इस उपागम में छात्रों की सीखने की जरूरतों को पाठ्यपुस्तक के माध्यम से पूरा किया जाता है तथा गुणवत्ता के बजाये मात्रा उन्मुख उत्पादन पर जोर दिया जाता है।
D. विषय केन्द्रित उपागम या पाठ्यक्रम मे बालकों की अपेक्षा विषयों को अधिक महत्व दिया जाता है। चूँकि पाठ्यक्रम में पुस्तकों का अधिक महत्व होता है, इसलिए इसे पाठ्यपुस्तक में पुस्तक केन्द्रित पाठ्यक्रम भी कहते हैं। अत: इस उपागम में छात्रों की सीखने की जरूरतों को पाठ्यपुस्तक के माध्यम से पूरा किया जाता है तथा गुणवत्ता के बजाये मात्रा उन्मुख उत्पादन पर जोर दिया जाता है।

Explanations:

विषय केन्द्रित उपागम या पाठ्यक्रम मे बालकों की अपेक्षा विषयों को अधिक महत्व दिया जाता है। चूँकि पाठ्यक्रम में पुस्तकों का अधिक महत्व होता है, इसलिए इसे पाठ्यपुस्तक में पुस्तक केन्द्रित पाठ्यक्रम भी कहते हैं। अत: इस उपागम में छात्रों की सीखने की जरूरतों को पाठ्यपुस्तक के माध्यम से पूरा किया जाता है तथा गुणवत्ता के बजाये मात्रा उन्मुख उत्पादन पर जोर दिया जाता है।