search
Q: Which of the following statements is correct regarding writing? लेखन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ? I. Copying, tracing and making letter shapes are exercises in hand writing. I. कॉपी करना, ट्रेस करना और अक्षरों के आकार बनाना हाथ से लिखने का अभ्यास है। II. Finding letters for computer work is a matter of developing keyboard skills and recognition. II. कम्प्यूटर के काम के लिए अक्षरों को ढूँढना कीबोर्ड कौशल को विकसित करने और पहचानने का विषय है।
  • A. Both I and II/I तथा II दोनों
  • B. Only II/केवल II
  • C. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
  • D. Only I/केवल I
Correct Answer: Option A - लेखन से तात्पर्य है, लिखित रूप में विचारों की अभिव्यक्ति करना। शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए भाषा के चार कौशलों में दक्षता हासिल करना मुख्य रूप से आवश्यक होता है। लिखना एक सार्थक गतिविधि तभी बन पाती है जब बच्चों को अपनी भाषा, अपनी कल्पना, अपनी दृष्टि से लिखने की आज़ादी मिलें। बच्चों को ऐसे अवसर मिलें कि वे अपनी भाषा और शैली विकसित कर सकें न कि ब्लैक बोर्ड, किताबों या फिर शिक्षक के लिखे हुए की नकल करते रहें। कॉपी करना, ट्रेस करना और अक्षरों के आकार बनाना हाथ से लिखनें का अभ्यास है। समाज के आधुनिकीकरण से यह लेखन पद्धति कम्प्यूटर पर भी लेखन कार्य विकसित करने लगी। कम्प्यूटर के काम के लिए अक्षरों के ढूँढ़ना, कीबोर्ड को विकसित करना लेखन के कौशल के रूप में महत्वपूर्ण साबित होता है।
A. लेखन से तात्पर्य है, लिखित रूप में विचारों की अभिव्यक्ति करना। शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए भाषा के चार कौशलों में दक्षता हासिल करना मुख्य रूप से आवश्यक होता है। लिखना एक सार्थक गतिविधि तभी बन पाती है जब बच्चों को अपनी भाषा, अपनी कल्पना, अपनी दृष्टि से लिखने की आज़ादी मिलें। बच्चों को ऐसे अवसर मिलें कि वे अपनी भाषा और शैली विकसित कर सकें न कि ब्लैक बोर्ड, किताबों या फिर शिक्षक के लिखे हुए की नकल करते रहें। कॉपी करना, ट्रेस करना और अक्षरों के आकार बनाना हाथ से लिखनें का अभ्यास है। समाज के आधुनिकीकरण से यह लेखन पद्धति कम्प्यूटर पर भी लेखन कार्य विकसित करने लगी। कम्प्यूटर के काम के लिए अक्षरों के ढूँढ़ना, कीबोर्ड को विकसित करना लेखन के कौशल के रूप में महत्वपूर्ण साबित होता है।

Explanations:

लेखन से तात्पर्य है, लिखित रूप में विचारों की अभिव्यक्ति करना। शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए भाषा के चार कौशलों में दक्षता हासिल करना मुख्य रूप से आवश्यक होता है। लिखना एक सार्थक गतिविधि तभी बन पाती है जब बच्चों को अपनी भाषा, अपनी कल्पना, अपनी दृष्टि से लिखने की आज़ादी मिलें। बच्चों को ऐसे अवसर मिलें कि वे अपनी भाषा और शैली विकसित कर सकें न कि ब्लैक बोर्ड, किताबों या फिर शिक्षक के लिखे हुए की नकल करते रहें। कॉपी करना, ट्रेस करना और अक्षरों के आकार बनाना हाथ से लिखनें का अभ्यास है। समाज के आधुनिकीकरण से यह लेखन पद्धति कम्प्यूटर पर भी लेखन कार्य विकसित करने लगी। कम्प्यूटर के काम के लिए अक्षरों के ढूँढ़ना, कीबोर्ड को विकसित करना लेखन के कौशल के रूप में महत्वपूर्ण साबित होता है।