search
Q: Which of the following statements is correct regading leaders? नेताओं के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? I. Leaders are generally non-creative in nature. I. नेता आमतौर पर प्रकृति में गैर-रचनात्मक होते हैं। II. The most successful leaders are expects at shaping people. II. सबसे सफल नेता लोगों को आकार देने में विशेषज्ञ होते हैं।
  • A. Only II/केवल II
  • B. Neither I nor II/ना ही I न ही II
  • C. Both I and II/ I तथा II दोनों
  • D. Only I/केवल I
Correct Answer: Option A - नेता आमतौर पर प्रकृति में गैर-रचनात्मक नहीं बल्कि रचनात्मक प्रकृति के होते हैं। एक सफल नेता लोगोंं को आकार देने में विशेषज्ञ होते हैं क्योंकि नेताओं में अनेक गुण पाये जाते है जैसे नम्रता, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मधुरता, बुद्धिमत्ता दूरदर्शिता तथा आत्म-विश्वासी आदि। एक सफल नेता कर्मचारियों को सही दिशा प्रदान करता है और उन भूमिकाओं की पहचान करने में मदद करता है जो कौशल और अनुभवों के लिए सबसे उपयुक्त है।
A. नेता आमतौर पर प्रकृति में गैर-रचनात्मक नहीं बल्कि रचनात्मक प्रकृति के होते हैं। एक सफल नेता लोगोंं को आकार देने में विशेषज्ञ होते हैं क्योंकि नेताओं में अनेक गुण पाये जाते है जैसे नम्रता, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मधुरता, बुद्धिमत्ता दूरदर्शिता तथा आत्म-विश्वासी आदि। एक सफल नेता कर्मचारियों को सही दिशा प्रदान करता है और उन भूमिकाओं की पहचान करने में मदद करता है जो कौशल और अनुभवों के लिए सबसे उपयुक्त है।

Explanations:

नेता आमतौर पर प्रकृति में गैर-रचनात्मक नहीं बल्कि रचनात्मक प्रकृति के होते हैं। एक सफल नेता लोगोंं को आकार देने में विशेषज्ञ होते हैं क्योंकि नेताओं में अनेक गुण पाये जाते है जैसे नम्रता, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मधुरता, बुद्धिमत्ता दूरदर्शिता तथा आत्म-विश्वासी आदि। एक सफल नेता कर्मचारियों को सही दिशा प्रदान करता है और उन भूमिकाओं की पहचान करने में मदद करता है जो कौशल और अनुभवों के लिए सबसे उपयुक्त है।