search
Q: Which of the following statements in the context of northern hemisphere is /are correct? उत्तरी गोलार्द्ध के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ? 1. Vernal equinox occurs on March 21 बसन्त विषुव 21 मार्च को होता है। 2. Summer solstice occurs on December 22 उत्तर अयनांत 22 दिसम्बर को होता है। 3. Autumnal equinox occurs on September 23 शरद विषुव 23 सितम्बर को होता है। 4. Winter solstice occurs on June 21 दक्षिण अयनांत 21 जून को होता है। Select the correct answer using the code given below : नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
  • A. 1 only /केवल 1
  • B. 1 and 3 only/केवल 1 और 3
  • C. 2 and 4 only /केवल 2 और 4
  • D. 1, 2 and 3 only /केवल 1, 2 और 3
Correct Answer: Option B - विषुवत रेखा (0⁰ अक्षांश) पृथ्वी को दो बराबर भागों में बाँटती है। इसके उत्तर में स्थित भाग को उत्तरी गोलार्द्ध तथा दक्षिण में स्थित भाग को दक्षिणी गोलार्द्ध कहते हैं। 21 मार्च एवं 23 सितम्बर को सूर्य विषुवत् रेखा पर लम्बवत् चमकता है तथा इन दोनों तिथियों को पूरे ग्लोब पर दिन एवं रात की अवधि बराबर होती है। इसे विषुव (इक्वीनॉक्स) कहते हैं। जैसे-जैसे सूर्य कर्क और मकर रेखा की ओर बढ़ता है, दिन-रात की अवधि में अन्तर स्पष्ट होता है। इसमें 21 मार्च वाले विषुव को बसन्त विषुव तथा 23 सितम्बर वाले विषुव को शरद विषुव कहते हैं। ध्यातव्य है कि सूर्य 21 जून को कर्क रेखा (उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित) पर लम्बवत् चमकता है, जिसे ‘उत्तरी अयनांत’ या ‘कर्क संक्रान्ति’ कहते हैं तथा 22 दिसम्बर को सूर्य मकर रेखा (दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित) पर लम्बवत् चमकता है जिसे ‘दक्षिण अयनांत’ या ‘मकर संक्रान्ति’ कहते हैं। अत: कथन (1) एवं (3) सही हैं।
B. विषुवत रेखा (0⁰ अक्षांश) पृथ्वी को दो बराबर भागों में बाँटती है। इसके उत्तर में स्थित भाग को उत्तरी गोलार्द्ध तथा दक्षिण में स्थित भाग को दक्षिणी गोलार्द्ध कहते हैं। 21 मार्च एवं 23 सितम्बर को सूर्य विषुवत् रेखा पर लम्बवत् चमकता है तथा इन दोनों तिथियों को पूरे ग्लोब पर दिन एवं रात की अवधि बराबर होती है। इसे विषुव (इक्वीनॉक्स) कहते हैं। जैसे-जैसे सूर्य कर्क और मकर रेखा की ओर बढ़ता है, दिन-रात की अवधि में अन्तर स्पष्ट होता है। इसमें 21 मार्च वाले विषुव को बसन्त विषुव तथा 23 सितम्बर वाले विषुव को शरद विषुव कहते हैं। ध्यातव्य है कि सूर्य 21 जून को कर्क रेखा (उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित) पर लम्बवत् चमकता है, जिसे ‘उत्तरी अयनांत’ या ‘कर्क संक्रान्ति’ कहते हैं तथा 22 दिसम्बर को सूर्य मकर रेखा (दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित) पर लम्बवत् चमकता है जिसे ‘दक्षिण अयनांत’ या ‘मकर संक्रान्ति’ कहते हैं। अत: कथन (1) एवं (3) सही हैं।

Explanations:

विषुवत रेखा (0⁰ अक्षांश) पृथ्वी को दो बराबर भागों में बाँटती है। इसके उत्तर में स्थित भाग को उत्तरी गोलार्द्ध तथा दक्षिण में स्थित भाग को दक्षिणी गोलार्द्ध कहते हैं। 21 मार्च एवं 23 सितम्बर को सूर्य विषुवत् रेखा पर लम्बवत् चमकता है तथा इन दोनों तिथियों को पूरे ग्लोब पर दिन एवं रात की अवधि बराबर होती है। इसे विषुव (इक्वीनॉक्स) कहते हैं। जैसे-जैसे सूर्य कर्क और मकर रेखा की ओर बढ़ता है, दिन-रात की अवधि में अन्तर स्पष्ट होता है। इसमें 21 मार्च वाले विषुव को बसन्त विषुव तथा 23 सितम्बर वाले विषुव को शरद विषुव कहते हैं। ध्यातव्य है कि सूर्य 21 जून को कर्क रेखा (उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित) पर लम्बवत् चमकता है, जिसे ‘उत्तरी अयनांत’ या ‘कर्क संक्रान्ति’ कहते हैं तथा 22 दिसम्बर को सूर्य मकर रेखा (दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित) पर लम्बवत् चमकता है जिसे ‘दक्षिण अयनांत’ या ‘मकर संक्रान्ति’ कहते हैं। अत: कथन (1) एवं (3) सही हैं।