Explanations:
रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM) सिलिकॉन से बनी हुई एक मेमोरी चिप होती है जिसमें डेटा व प्रोग्राम अस्थायी तौर पर लोड या स्टोर होते हैं। इन डाटा व प्रोग्राम का प्रयोग CPU द्वारा प्रोसेसिंग के दौरान किया जाता है। अस्थायी रूप से डेटा को स्टोर करने के कारण रैम को अस्थायी मेमोरी भी कहा जाता है। जब बिजली बंद की जाती है तो रैम में संग्रहीत डेटा समाप्त हो जाते है। इसे वोलाटाइल मेमोरी भी कहते हैं।