Explanations:
एक व्यक्ति को अपने दैनिक कार्यों के लिए 24 घण्टे में पानी की जितनी मात्रा की आवश्यकता होती है उसे प्रति व्यक्ति जल की माँग कहते है। यह माँग लीटर या गैलन प्रति व्यक्ति प्रतिदिन में लिया जाता है। IS : 1172 : 1993 तथा राष्ट्रीय भवन संहिता के अनुसार दैनिक कार्यों के लिए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पानी की माँग LIG कालोनियों व छोटे कस्बों के लिए 135 लीटर होती है। जिसे निम्न प्रकार से निर्धारित किया जाता है– पीने के लिए – 5 लीटर नहाने के लिए – 55 लीटर कपड़े धोने के लिए – 20 लीटर फ्लशिंग के लिए – 30 लीटर सफाई तथा फर्श धोने के लिए – 10 लीटर बर्तन साफ करने के लिए – 10 लीटर भोजन बनाने के लिए – 5 लीटर कुल – 165 लीटर/व्यक्ति/दिन